अशोक कुमार जायसवाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय ।नियामताबाद:: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नियामताबाद के सभागार में कुष्ठ रोगी एवं टीवी के मरीजों के बीच कंबल और मिष्ठान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाई के राय विशिष्ट अतिथि एडिशनल सीएमओ डॉ आर बी शरण,डॉ रमेश प्रसाद जिला कुष्ठ अधिकारी एवं डॉक्टर हीरालाल सिंह उप जिला कुष्ठ अधिकारी, खंड विकास अधिकारी नियामताबाद शरद चंद्र शुक्ला उपस्थित रहे। सीएमओ डॉक्टर वाई के राय ने कहा कि कुष्ठ एवं टीवी रोग से ग्रसित रोगियों को कंबल वितरण करना पुनीत कार्य है

कार्यक्रम में उपस्थित कुष्ठ एवं टीवी रोग से ग्रसित रोगियों से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी ली और समय से दवा लेने की सलाह भी दी। सामाजिक कार्यकर्ता विवेक सिंह का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉ आशीष सिंह डॉ अनिल, डॉ आशुतोष, एचईओ प्रतिभा सिंह, धीरेंद्र पांडे,आनंद कुमार, फार्मासिस्टअशोक यादव, अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नियामताबाद डॉ रविकांत सिंह और संचालन कुष्ठ चिकित्सक गंगासागर ने किया।