रिपोर्ट-रोहित कुमार यादव
चंदौली:: गंजी प्रसाद स्नाकोत्तर महाविद्यालय दिहवा मुगलसराय चंदौली में बीए तृतीय वर्षकीछात्राओं को 300 के करीब स्मार्टफोन वितरित किया गया जिसमें नियमताबाद विकासखंड के विकास अधिकारी सौरभ चंद्र शुक्ला नियमताबाद प्रमुख श्रीमती कमला यादव जिला पंचायत सदस्य मुलायम सिंह यादव एवं मौजूदा वर्तमान ग्राम प्रधानछात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित कर उनके उत्साहवर्धन का कार्य किया ।

जिला पंचायत सदस्य मुलायम सिंह यादव नेकहा कि आप सभी विद्यार्थियों को इन स्मार्टफोन के माध्यम से डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते हुए एक विकसित भारतका निर्माण करना है एवं पढ़ाई में आने वाले सुविधाओं का प्रयोग यूट्यूब एवं अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से करने में स्मार्टफोन सहायक होंगे यह बोलते हुए उन्होंने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सभी निरंतर भविष्य में अग्रसर होते रहे ।
