चंदौली ब्यूरो: लालता पटेल घर में अकेले पुरुष थे जिनके द्वारा परिवार का जीवकोतपर्जन हो रहा था अचानक एका- एक हार्ट अटैक होने से उनकी धड़कन की गति रुक गई जिसके कारण परिवार भविष्य का क्या कहना उनके क्रियाकर्म करने के लिए भी सोचने लगा किंतु इसकी सूचना जब युवा भारतीय मंच को मिली तो एक बार पुनःअपने संकल्पित आयाम के प्रति गरीबों के साथ विकास एवं मदद के लिए आगे बढ़ते हुए, युवा भारतीय मंच परिवार उनके घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं कुछ आर्थिक सहयोग राशि भी हमारे संगठन के संरक्षक *श्री सुनील यादव देवता जी द्वारा प्रदान किया गया एवं वार्ता के दौरान हमारे संरक्षक *सुनील यादव देवता* ने कहा कि उक्त परिवार को क्रिया कर्म संबंध में जो भी जरूरत की चीजों की आवश्यकता पड़ेगी उसे युवा भारतीय मंच सहयोग के रूप में देने के लिए हरदम खड़ा रहेगा, उन्होंने यह भी कहा कि समाज में जहां कहीं भी गरीबों को हमारी आवश्यकता होगी हम उनके साथ तन मन धन के साथ सदैव खड़े रहेंगे | इस दौरान युवा भारतीय मंच के संरक्षक सुनील कुमार यादव देवता जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप चौबे जी, राष्ट्रीय महासचिव कुमार आनंद जी, राष्ट्रीय विशिष्ट उपाध्यक्ष डॉ नंदलाल शर्मा जीराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रोहित कुमार यादव जी एवं संगठन के अन्य सदस्य उक्त मौके पर मौजूद होकर श्रद्धांजलि अर्पित की |