पीडीडीयू नगर। नगर के चतुर्भुजपुर मुहल्ले में शिव मंदिर के समीप मंगलवार की रात नौ बजे शराब पीने के विवाद में एक व्यक्ति ने साथी पर राड से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को निजी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

मूल रूप से वाराणसी के शिवदास पुर इलाके के रहने वाले विजय उर्फ़ पंडितजी (40) पुत्र मोहनलाल पांडेय चतुर्भुजपुर मुहल्ले में किराए के मकान में रहते थे। समीप के मकान में रहने वाले चंदन से दोस्ती थी। दोनों अक्सर मंदिर के समीप स्थित दुकान पर बैठते थे। होली के दूसरे मंगलवार की रात लगभग नौ बजे चंदन और विजय अन्य लोगों के साथ बैठे थे। दोनों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद में चंदन ने दुकान के पास पड़े राड से विजय पर हमला कर दिया। राड सिर पर लगते ही विजय लहूलुहान हो गया। दोस्त के सिर से खून बहता देख चंदन के होश उड़ गए। आनन फ़ानन अन्य लोगों के साथ चंदन ने विजय को निजी अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। इस बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है। इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *