बाबा जागेश्वर नाथ धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट
एडिशनल एसपी ने धाम का लिया जायजा
चकिया क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम पर सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की होने वाली भारी भीड़ को लेकर तहसील व पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। रविवार की दोपहर में अपर पुलिस अधीक्षक
दिगंबर कुशवाहा भारी पुलिस फोर्स के साथ धाम पर पहुंचे। और मेला प्रबंधक समिति तथा नागरिकों के साथ धाम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कहां की मेला की व्यवस्था पूर्व की भांति व्यवस्थित करने के निर्देश दिए तथा शिवाले परिसर तथा मेले की चक चौक कांड सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस तथा महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने मंदिर परिसर में सीसी कैमरा मुस्तैद करने के निर्देश दिए उन्होंने वाहन स्टैंड मेला परिसर से 300 मीटर की दूर स्थापित करने का निर्देश दिया कहा कि मेले के दौरान अव्यवस्था उत्पन्न करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी तथा पुलिस के अलावा पीएसी के जवान तथा महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी इसके अतिरिक्त मेले की व्यवस्था संभालने के लिए सादे वर्दी में भी जवान सकरी रहेंगे मेले के दौरान शिवालय के चारों तरफ बैरिकेडिंग बनाया जाएगा। इस मौके पर थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति अनिल पांडे,बाबा जागेश्वर नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह महंत अनूप गिरी रामभरो जायसवाल राजू गरी प्रधान राजेश कुमार राजेश यादव दिनेश मोदनवाल भारतमाली अंबुज मदनवाल चुन्नू दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।