चन्दौली ब्यूरो : खबर है पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर अंतर्गत ओम नगर से जहां पर मां हंस वाहिनी क्लब द्वारा तीन दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन विगत तीन पीढ़ी से होता आ रहा है ,हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान पूजा संयोजक संजय रस्तोगी ने बताया कि यह गणेश पूजन उत्सव हमारे आसपास के बालक वृद्धि पुरुष एवं महिलाओं द्वारा इतनी श्रद्धा भाव से मनाया जाता है कि इस मार्ग से गुजरने वाले लोग इस पूजन उत्सव को देखकर के भाव विभोर हो पंडाल कि ओर आकर्षित हो जाते हैं, गणेश उत्सव मुख्यतः महाराष्ट्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, परंतु गणपति बप्पा के प्रति बढ़ते प्रेम और श्रद्धा ने अब हर प्रदेश हर जिले में सनातन धर्म के प्रथम पूज्य देव श्री गणेश को हर्शो उल्लास के साथ गणेश उत्सव मनाया जाने लगा है ,गणेश चतुर्थी के अवसर पर मां हंस वाहिनी क्लब एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा गणेश पूजन आयोजित किया जाता है, जिसमें प्रतिवर्ष बढ़ोतरी होता जा रहा है, पूजन उपरांत हमारे संस्था द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है,जिसमें प्रतिवर्ष श्रद्धांजलुओ में बढ़ोतरी हो रही है ,इस वर्ष लगभग 5 से 6 हजार श्रद्धांजलुओ ने प्रसाद को चखा, जिससे हमारे सहयोगियों में और भी उत्साह का माहौल बना हुआ है, जिले में गणेश उत्सव को देखने हेतु दूर-दूर से लोग आते हैं।उक्त अवसर पर संजय रस्तोगी, निखिल राज, पूर्व सांसद प्रतिनिधि संतोष गुप्ता,राहुल गोड इत्यादि सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूदरहे