
पीडीडीयू::जीआरपी पीडीडीयू को बड़ी सफलता हाथ लगी है, प्लेटफार्म पर चेकिंग के दौरान प्लास्टिक के झोले से 80 लाख रुपये बरामद किए गए है, पैसों के साथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है,पकड़ा गया पैसा हवाला का बताया जा रहा है, पूछ ताछ के दौरान पता चला कि पकड़ा गया पैसा वाराणसी से हाबड़ा जा रहा था, आयकर और खुफिया विभाग भी जांच जुटी गई है।

सीओ जीआरपी ने बताया कि आगामी नववर्ष को मद्देनजर रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया एवम् ट्रेनो में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म पर तीन संदिग्ध व्यक्ति परितोष उर्फ शुभंकर नसकोर, सिमांतो राय, सुजान मिस्त्री को चेक किया गया, उनके पास से लिये एक- एक अदद प्लास्टिक के सफेद रंग के झोले में रखा 80 लाख रुपए बरामद हुआ,बरामद रूपयो के बाबत पूछताछ में संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए,बरामद रुपयो के सम्बन्ध में कागजात मांगा गया तो कोई भी कागजात प्रस्तुत नही कर सके, बरामद हुये रूपयों के बारे में आयकर विभाग, वाराणसी को विधिक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है,मौके पर पहुँची आयकर विभाग की टीम संदिग्ध तीनों युवकों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है ।