शाहजहांपुर : पुवायां में प्रेम प्रसंग का अजब मामला सामने आया है। फेसबुक पर बातचीत के बाद युवक और युवती का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। प्रेम प्रसंग इतना बढ़गया कि युवती कानपुर से पुवाया युवक के घर वह अकेली ही पहुँच गई । उसे देख प्रेमी हैरान रह गया। जानकारी पाकर युवती के माता-पिता भी मौक़े पर पहुंच गए और काफ़ी तकल्लुफ़ के बाद युवती को धांडस बँधाकर वे युवती को वापस ले गए।
कानपुर के थाना चौबेपुर क्षेत्र की एक युवती की फेसबुक पर पुवायां के गांव बिलंदापुर के युवक से दोस्ती हुई। युवती ने युवक से शादी की मंशा जाहिर करते हुए उसे कानपुर आकर ले जाने को कहा, लेकिन युवक कानपुर नहीं गया। इस पर 15 जनवरी को युवती घर से अकेले ही बिलंदापुर आ पहुंची।
प्रेमी से ही करुंगी शादी
युवती युवक के घर पहुंची तो परिजनों को मामले की जानकारी हो सकी। परिजनों की कड़ी फटकार के बाद युवक युवती को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। उधर, युवती ने खुद को बालिग बताते हुए अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र पुलिस को दिखाए।
युवती ने कहा कि वह युवक से ही शादी करेगी। पुलिस ने मामले की जानकारी युवती के परिजनों को दी। इसके बाद युवती के पिता और मां मंगलवार को पुवायां पहुंच गए। उन्होंने युवती को समझाया। इसके बाद उसे लेकर वापस चले गए। उन्होंने युवती की गुमशुदगी कानपुर में दर्ज कराई थी। इधर, युवक-युवती के प्रेम प्रसंग का मामला चर्चा का विषय बना रहा।