लखनऊ : रेलवे के इतिहास में पहली बार बेहद कम समय तक लखनऊ DRM की कुर्सी पर रहे डॉ. मनीष थपल्याल ने अपना चार्ज नये DRM एस.एम. शर्मा को सौप दिया है, मगर सच्चाई बेहद कम लोग जानते है कि लोकसभा चुनाव से पहले वाराणसी और अयोध्या जैसे जिलों में रेलवे के विकास कार्यो को देखने वाले DRM का अचानक तबादला क्यों किया गया ,
DRM एस एम शर्मा जो 09 मार्च, 2023 से दक्षिणी रेलवे के तिरुवनंतपुरम मंडल में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के पद पर कार्य कर रहे थे उन्हें अचानक लखनऊ बुला लिया गया वह भी इस सूचना हैरान रह गये |
