मिर्जापुर ब्यूरो :: मिर्जापुर जिले के ग्राम पंचायत लिझरी कलां वि०ख० नरायनपुर तहसील चुनार की एक मुख्य सड़क जो कि प्राथमिक विद्यालय से होकर देवरियां हिनौती संपर्क मार्ग में जाकर मिलता है बस्ती के पास पिछले पांच महीनो से मनबढ़ों के द्वारा अपने घर के गंदी नाली का पानी धड़ल्ले के साथ इस रास्ते पर बहा रहे है, रास्ता पूरी तरह से जलमग्न एवं कीचड़ युक्त हो गया है। जिससे उस मार्ग पर राहगीरों का आना जाना दुश्वार हो गया है छोटे छोटे नन्हें मुन्हें बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है लोग आये दिन उसमें गिरकर चोटिल हो जा रहे है । स्वच्छ भारत मिशन की खुले आम धज्जियां उड़ायी जा रही है ग्रामीणों ने बताया कि इस सम्बंध में कई बार ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी सहायक विकास अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी चुनार को अवगत कराया गया परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ब्लाक कर्मी एवं तहसील प्रशासन चुप्पी साधे हुये हैं ।उपस्थित लोगो ने कहा कि तत्काल यदि इस रास्ते पर आवागमन को बहाल नहीं कराया गया तो हम लोग पुरे मामले को उच्चाधिकारियों के यहाँ जाकर अवगत करायेंगे। इस कृत्य से ग्रामीणों एवं राहगीरों में काफी रोष व्याप्त है । वहां पर मंगला , राजेन्द्र प्रसाद , तेज बहादुर , ऋषि पाण्डेय , देवी प्रसाद , न्यायाधीश पाण्डेय अरूण कुमार मनीष दिव्यांशु काजू तिवारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।