मिर्जापुर ब्यूरो : पीड़िता ने कहा हमारे जमीन से सटे एवं स्कूल की जमीन से गंदा पानी के निकासी के लिए पाइपलाइन बिछाने का कर रहे हैं जबरदस्ती कार्य।*मिर्जापुर ।चुनार क्षेत्र के बघेड़ी में भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया हैं । ग्राम सभा के प्रधान वीरेंद्र कुमार निषाद के ऊपर आरोप लगाते पीड़ित अमरावती देवी ने कहा कि गांव के प्रधान द्वारा पीड़िता के आराजी के किनारे स्कूल की भूमि में जबरदस्ती गांव का गंदा पानी का निकास बनाने का प्रयास कर रहे हैं जबरदस्ती गड्ढे भी खुदवा दिए हैं।

मना करने पर दबंगई से बात करते हैं पीड़िता ने कहा कि अगर पानी का निकासी हमारे जमीन के किनारे से बनता है व स्कूल के जमीन से बनता है तो आसपास के लोगों और पीड़िता को रहने में दूभर हो जाएगा जो पूरी तरह से न्याय संगत नहीं है।पीड़िता ने कहा कि ग्राम प्रधान के आय का जांच कराया जाना चाहिए विकास का कार्य भी इनके द्वारा नहीं किया गया हैं।पीड़िता ने कहा कि मामले की जानकारी एस एस डीएम चुनार को भी दी गई हैं।जांच कराने पर उनके भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आ सकता है।