मीरजापुर संवाददाता आर.के.पांडेय
मिर्जापुर ब्यूरो :: जिला मिमिर्जापुर अंतर्गत विकास खंड नरायनपुर के ग्राम पंचायत लिझरी कला की सड़क जो कि प्राथमिक विद्यालय आराजी लिझरी से नीबी देवरिया हिनौती संपर्क मार्ग में जाकर मिलता है,उसकी स्थिति एकदम जर्जर हो चुकी है उस पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं,उसमें भारी जल जमाव व कीचड़ जमा हो गया है ,कुछ ग्रामीण इस सड़क पर नाबदान का पानी भी धड़ल्ले के साथ बहा रहे हैं ,पानी जमा होने की वजह से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है इस रास्ते से कई गांवों एवं बस्ती के लोगों का दिन रात आना-जाना लगा रहता है ,राहगीर आए दिन इसमें असंतुलित होकर गिर जा रहे हैं और उन्हें चोट लग जा रही है गांव के छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे भी इसी रास्ते से स्कूल तक पढ़ने जाते हैं परंतु पानी एवं कीचड़ की वजह से स्कूल नहीं जा पाते हैं ग्रामीणों का कहना है संबंधित विभाग एकदम चुप्पी साधी हुई है ,इसकी शिकायत कई बार पंचायत स्तर पर की गई लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क को पक्की सड़क बनाया जाए जिससे हमेशा के लिए इस समस्या से छुटकारा मिल सके वहां उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस समस्या का तुरंत हल नहीं निकाला गया तो हम लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।