
बांदा /यूपी :: बांदा जिले की पुलिस ने जंगल में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से हथियार बनाने के उपकरण और दर्जन भर के करीब अधबने असलहे और कारतूस बरामद किया है। बताया गया कि एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली की जंगल के एक खंडहर में अवैध हथियार बनाये जा रहे हैं।
पुलिस ने विश्वास कर जब छापामारा तो पुलिस के होश उड़ गये,मौके से पुलिस ने असलहों के साथ भट्ठी,फुंकनी,नाल, हथौड़ा सहित अन्य सामान बरामद किए हैं।एसपी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जायेगी, जिसमें 14 A के तहत सम्पत्ति जब्त की जायेगी।