उत्तर प्रदेश:: मुख्यमंत्री योगी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार आगरा मेट्रो रेल परियोजना का पीएम मोदी फरवरी के अंतिम सप्ताह में करेंगे लोकार्पण। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ने बताया कि आगरा मेट्रो के पहले प्रायोरिटी कॉरिडोर में 13 स्टेशनो का निर्माण होगा । पहले चरण में 6 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया गया है, जो ताजमहल पूर्वी गेट से लेकर जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन तक का है। प्रायोरिटी कॉरिडोर के 6 मेट्रो स्टेशन में से तीन एलिवेटेड और तीन भूमिगत स्टेशन हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ने तीन किमी के भूमिगत ट्रैक का निर्माण रिकॉर्ड दस माह में पूरा कर लिया। भूमिगत ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल भी शुरू हो गया है। प्राथमिकता वाला कॉरिडोर छह किमी लंबा है। इस कॉरिडोर में मेट्रो को एक स्टेशन से दूसरी स्टेशन के मध्य पहुंचने में पांच से सात मिनट का समय लगा। फरवरी 2023 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन किमी लंबे भूमिगत ट्रैक की खोदाई का शिलान्यास किया था। यूपीएमआरसी की टीम ने तीन टनल बोरिंग मशीन से खोदाई चालू की। एक माह पूर्व अप लाइन की खोदाई पूरी हो गई। पटरी बिछाने का काम चालू हुआ। यह कार्य पिछले सप्ताह खत्म हो गया।यूपीएमआरसी के अनुसार, 10 माह में तीन किमी लंबा भूमिगत ट्रैक बनकर तैयार हो गया है। अप लाइन में ट्रायल भी शुरू हो गए हैं। शहर में 30 किमी लंबा मेट्रो ट्रैक बन रहा है। इस संबंध में यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (पीआर) पंचानन मिश्र ने बताया कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राथमिकता वाले छह किमी लंबे कारिडोर का लोकार्पण करेंगे। यूपीएमआरसी की टीम ने बताया कि मेट्रो का किराया घोषित कर दिया गया है।