नोयडा: उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती पेपर लीक का मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को एसटीएफ ने ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि राजू मिश्रा ने अपने साथियों की मदद से अहमदाबाद स्थित टीसीआई एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कंपनी के वेयरहाउस में रखे प्रश्न पत्र के बक्से को खोलकर फोटो खींच ली थी जिसके बाद वह भोपाल व गुरुग्राम के दो रिसार्ट में अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाया गया था। राजू मिश्रा मध्य प्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन के नर्सिंग भर्ती व यूपीटेट परीक्षा के पेपर लिक कराने के मामले में भी जेल जा चुका है था जो मूल रूप से प्रयागराज निवासी है। एसटीएफ द्वारा अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एडमिशन रैकेट चलाने वाला गिरोह अतुल वत्स ने राजू नयन मिश्रा की मुलाकात पेपर लिक गैंग के डॉक्टर शरद से कराई थी जहां शरद ने नोएडा निवासी रवि अत्री से मिलवाया और राजू नारायण मिश्र ने रवि के साथ मिलकर ही सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराया था।