वाराणसी। कैब सर्विस मुहैया करानेवाली कंपनी की बाइक बुक कराकर उचक्का ले भागा। बाइक स्वामी की शिकायत पर शिवपुर पुलिस ने अज्ञात पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।

पहड़िया के संजय नगर कॉलोनी निवासी सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि वह अपनी बाइक का पंजीकरण कैब सर्विस मुहैया करानेवाली एक कंपनी में कराया था। बुधवार को शिवपुर के चमांव के लिए एक बुकिंग आई। शिवपुर में एक युवक बाइक पर बैठा। चमांव पहुंचने पर सुनील बाइक खड़ीकर लघुशंका के लिए गया। इस दौरान युवक बाइक लेकर भाग निकला। शोर मचाते हुए सुनील ने उसका पीछा किया लेकिन वह पकड़ा नहीं गया।