रिपोर्ट: प्रताप चौबे (भारत टाइम्स टुडे)
चंदौली ब्यूरो: भारत टाइम्स टुडे के संवाददाता से बातचीत के दौरान युवा भारतीय मंच के संरक्षक सुनील यादव देवता जी से सांप्रदायिक मतभेद के ऊपर जब प्रश्न किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हमारे देश में पहले से ही एक ही धर्म को माना गया है और वह है मानव धर्म,मानव धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है,इंसानों का सेवा ही सर्व सेवा है,और मेरे लिए जितने प्यारे हिंदू भाई हैं उतने ही प्यारे सिख इसाई भाई भी है ,सभी एक समानरूप से हैं और हमारे संगठन का सर्व प्रथम एकात्म वाद युवा चिंतन को युवा सोच को बढ़ावा देते हुए जात-पात के भिन्नताओं से दूर होते हुए बस एक ही धर्म का पालन कर रही है युवा मानव धर्म ,इसी क्रम में उन्होंने कहा कि धर्म निरपेक्षता के ऊपर हम सभी एक हैं,

और उन्होंने बतायकी इसी क्रम में हमारे संगठन द्वारा विगत 7 मार्च को राजस्थान के मशहूर दरगाह अजमेर शरीफ पर एक विशाल लंगर का आयोजन किया गया है जिसमें देश से अनेक प्रांतो के लोग सम्मिलित होकर प्रसाद के रूप में लंगर को चखेंगे ।