📰✨ इंटरमीडिएट छात्र ने बनाई सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल, पवन कल्याण ने की सराहना l

विजयनगरम (आंध्र प्रदेश) :: 11 जुलाई 2025राज्य के विजयनगरम ज़िले के एक इंटरमीडिएट छात्र ने नवाचार का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए मात्र ₹35,000 की लागत से एक बैटरी चालित इलेक्ट्रिक साइकिल तैयार कर डाली। इस युवा आविष्कारक के जज्बे और तकनीकी प्रतिभा की सराहना आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी की और उन्हें हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।—

🚴‍♂️ क्या है खास इस इलेक्ट्रिक साइकिल में?

छात्र का नाम: राजापु सिधुचार्जिंग टाइम: 3 घंटेबैटरी बैकअप: 1 बार चार्ज में 80 किमीविशेषताएँ: हब-मोटर, गियर सिस्टम, एक्सेलरेटर, पिलियन सीट।कुल लागत: ₹35,000सिधु ने बताया कि पहले वह कॉलेज तक पहुंचने के लिए रोजाना ₹60 ऑटो-बस में खर्च करता था। इस साइकिल के जरिए अब यह खर्च केवल ₹6 रह गया है।—

🗣️ पवन कल्याण का समर्थनसोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह खबर उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण तक पहुंची। उन्होंने सिधु को मंगलगिरी स्थित अपने कार्यालय बुलाया और नवाचार का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।

पवन कल्याण ने कहा: “राज्य के युवा इसी तरह के इनोवेशन के जरिये आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। सरकार इस युवा की हरसंभव मदद करेगी।”उन्होंने छात्र के अन्य डिजिटल प्रोजेक्ट ‘ग्रोसरी गुरु’ (WhatsApp आधारित सहायक टूल) की भी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *