यात्री अब यूटीएस ऐप से ट्रेन पकड़ने वाले स्टेशन के 50 किलोमीटर की क्षेत्र में टिकट ले सकेंगे।

यात्री अब यूटीएस ऐप से ट्रेन पकड़ने वाले स्टेशन के 50 किलोमीटर की क्षेत्र में टिकट ले सकेंगे। पहले यह सुविधा स्टेशन से 5 किलोमीटर के दायरे में ही थी। ऐप से टिकट बुक होते ही मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा। यात्रा समाप्त होते ही टिकट खुद ही नष्ट हो जाएगा। उस टिकट पर न तो कोई दूसरा यात्रा कर सकेगा और न ही किराये की वापसी होगी। टिकट का स्क्रीनशॉट भी नहीं लिया जा सकेगा। इससे टिकटों के फर्जीवाड़े पर भी रोक लगेगी। ट्रैक से 40 मीटर के अंदर ऑनलाइन पेपरलेस टिकट बुक नहीं हो पाएगा। हालांकि, रेलवे ने ऑनलाइन पेपरयुक्त टिकट बुक करने का विकल्प रखा है, लेकिन टिकट बुक करने के बाद यात्री को काउंटर पर पहुंचकर प्रिंट टिकट लेना होगा। इसके अलावा यात्री स्टेशन पर क्यूआर कोड के माध्यम से भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

काउंटरों के सामने चस्पा है क्यूआर कोड

टिकट काउंटरों के सामने व प्रमुख स्थानों पर क्यूआर कोड चस्पा किया गया है। टिकट बुक करते समय पता चल जाएगा कि ट्रेन तीन घंटे के अंदर आएगी या बाद में। इससे लोग यात्रा की प्लानिंग कर सकेंगे। लोगों को स्टेशन पर पहुंचकर टिकट के लिए काउंटरों पर लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। जनरल टिकट के लिए अब भी काउंटरों पर लंबी लाइन लगती है। त्योहारों में लोगों को टिकट के लिए धक्कामुक्की करनी पड़ती है। इसमें कई यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है।

एक पीएनआर पर अधिकतम चार टिकट

यूटीएस एप के जरिए बुकिंग के दौरान यात्रियों को पीएनआर नंबर दिया जाएगा। एक पीएनआर पर अधिकतम चार टिकट बुक हो सकते हैं। टिकट का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पे-वालेट आदि से कर सकते हैं।

सफर में नहीं बुक कर सकेंगे टिकट

रेलवे लाइन से कम से कम 20 मीटर दूर रहते हुए, अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। यानी ऐसा नहीं होगा कि आप बिना टिकट यात्रा करें और टीटी को देखते ही टिकट बुक कर लें। इसके लिए रेलवे ने जियो फेंसिंग की है, ताकि लोग इस सुविधा का दुरुपयोग न करें।

ऐसे बुक करें टिकट

गूगल प्लेस्टोर से यूटीएस एप को डाउनलोड करें। इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, आईडी कार्ड नंबर दर्ज करें।

रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को ओके कर दें। रजिस्टर करने पर एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा।

इसके बाद ओटीपी डालकर साइन अप कर सकते हैं। आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।

इसके बाद यूटीएस लॉग इन कर टिकट बुक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *