रिपोर्ट: अशोक कुमार जायसवालचंदौली

: जनपद चंदौली के जगदीशसराय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में परिजनों,शुभचिंतकों,भाजपा कार्यकर्ताओं और छात्रों के बीच केक काटकर जन्मदिन का सेलिब्रेशन करने के पश्चात अपने जन्मदिन की खुशियां मनाने मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और मैक्सवेल सुपर मल्टीस्पेशियलिटी के प्रबंधक डा के एन पांडेय झुग्गी – झोपड़ी में जीवन गुजर बसर कर रहे गरीबों के बीच पहुंचकर कम्बल और छोटे बच्चों के वस्त्र वितरित कर मानते हुए उनके दुखों को साझा किया। बता दें कि कैलेंडर वर्ष 2024 के एक जनवरी को डा के एन पांडेय का जन्मदिन पड़ता है।

समाज सेवा और चिकित्सा सेवा के साथ ही भाजपा पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में सर्वश्रेष्ठ भूमिका का निर्वहन करने वाले डा के एन पांडेय जन्मदिन की खुशियां मनाने सदैव गरीबों के बच्चों के बीच पहुंचकर मानते हैं और उनके दुखों को साझा कर उनकी समस्याओं को दूर करने के प्रयास से किंचित मात्र भी पीछे नहीं हटते।बता दें कि कैलेंडर वर्ष 2024 के प्रथम दिन इस बार उन्होंने अपने परिजनों, शुभचिंतकों और कालेज के छात्र/छात्राओं के बीच पहुंचकर केक काटकर जन्मदिन की पार्टी का सेलिब्रेशन कर खुशियां तलाशने कई गांवों के झुग्गी – झोपड़ी में रहकर जीवन गुजर बसर कर रहे गरीब और असहाय लोगों के बीच पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और उनके बच्चों से बातचीत कर कंबल और वस्त्र इत्यादि का वितरण कर किया।इस मौके पर उन्होंने संसदवाणी के संवाददाता को बताया की बिजी शेड्यूल के बीच कैलेंडर वर्ष के प्रथम दिन नए वर्ष की पार्टी का आनंद उठाते हुए अपने जन्मदिन की शुरुआत परिजनों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद के साथ मनाता हूं, लेकिन यह खुशियां तब तक पूरी नहीं होती जब तक की समाज सेवा का कार्य पूरा ना हो। नए कैलेंडर वर्ष और जन्मदिन की खुशियां मनाने का मजा तभी आता है जब आप किसी और के काम आएं और उनके खुशियों को चार – चांद लगाएं। इसी कड़ी में कई गांवों के मालिन बस्तियों में गरीबों के बीच पहुंचकर उनके छोटे बच्चों के साथ जीवन के आनंद का पल जो जीता हूं, उसकी खुशियां अकल्पनीय और अवर्णीनिय है। इस दौरान कड़ाके की शीतलहरी और ठंड के मद्देनजर कम्बल और छोटे बच्चों के बीच वस्त्रों का वितरण कर उनकी मूलभूत सुविधाओं के बाबत जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *