चंदौली ब्यूरो : खबर है चंदौली जनपद के पी डीडीयू नगर अंतर्गत सकलडीहा रोड़ स्थित पुष्पेश्वर महादेव मंदिर से जहां कावरिया सेवा संघ द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान कांवरिया सेवा संघ के अध्यक्ष अनु पांडेय ने बताया कि श्रावण मास के शुरुआत होते ही भक्तों का ताता इस मंदिर में सुबह से शाम तक देखने को मिलता है और न जाने कितने भक्त अपने मनोकामना को लेकर के इस मंदिर में आते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण भी हो जाती हैं तत्पश्चात वह अपने स्वेच्छा से पूजन अर्चन बाबा का करते हैं ।

अनु पांडे ने बताया कि श्रावण मास के प्रथम दिवस से हमारे कांवरिया सेवा संघ द्वारा बाबा का प्रतिदिन नियमित पूजन होता है एवं विशेष पूजा प्रत्येक सोमवार के दिन किया जाता है और विगत पिछले 9 वर्षों से श्रावण मास के अंत में बाबा के आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद भक्त जनों में वितरित करने हेतु भंडारे का भी आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की तादात में श्रद्धालु जन मौजूद होकर प्रसाद को ग्रहण करते हैं,जिसमें प्रतिवर्ष बढ़ोत्तरी होता जा रहा है,बाबा के आशीर्वाद से सभी कार्य सकुशल संपन्न हो जाते हैं और किसी के ऊपर कोई भर भी नहीं आता और उन्होंने बताया कि यह उत्सव पूर्व की भांति आगे भी यूं ही यथावत चलती रहेगी ।

उक्त अवसर पर कांवरिया सेवा संघ समिति के शंकर तिवारी धर्मेंद्र यादव,संजू सिंह,गुंजन शर्मा,भरत,पिंटू,आर. एन. भारद्वाज,अभिषेक सिंह, अखिलेश,सूरज इत्यादि सदस्य गण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *