चंदौली ब्यूरो :: S3 स्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड इण्डिया फेडरेशन द्वारा रोलर स्पोर्ट आइकन अवार्ड का आयोजन 23 व 24 नवंबर को पुणे में आयोजित किया गया है जिसमे मुगलसराय के मैनातली निवासी विपिन अग्रहरि का नाम चयन किया गया है, जिससे की आस पास के लोगो में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है की अपने पूर्वांचल से चंदौली जिले से विपिन का चयन हुआ है इस सम्मान के लिए ,यह जिले के लिए गर्व की बात है ,विपिन चंदौली के विभिन्न स्थानों पर बच्चों को स्केटिंग की शिक्षा भी देते है और चन्दौली डिस्ट्रिक्ट रोलर एसोसिएशन के सचिव भी है हमारे संवादाता से बातचीत के दौरान उन्होंने बोला की हमारे सिखाए गए बच्चे प्रदेश व राष्ट्रिय स्तर पर जिले का रौशन कर चुके है , विपीन ने बताया की इस अवॉर्ड सेरेमनी में रोलर स्केटिंग से जुड़े हुए नेशनल प्लेयर व इंटरनेशनल प्लेयर आदि फेडरेशन मेंबर वह संगठन के डायरेक्टर को यह अवार्ड के लिए भी चुना गया है ।