. हाईवे जाम की सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस की बर्बरता हुई उजागर, दिव्यांगों ने थाना प्रभारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप…
अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचफेड़वा गांव के समीप नेशनल हाईवे -19 पर गुरुवार की दोपहर तीन दर्जन की संख्या में दिव्यांगो ने चक्काजाम लगा दिया। बता दें कि ट्राई साइकिल और पेंशन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर चार दिनों से दिव्यांग हाइवे पर धरनारत थे, मौके पर किसी भी सक्षम अधिकारी के नहीं पहुंचने के बाद जब उनका सब्र जवाब दे गया तो उन्होंने बड़ी संख्या में हाइवे जाम कर प्रदर्शनरत हो उठे। हाईवे जाम की सूचना मिलते ही मौके भारी पुलिस बल के साथ अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा पहुंचे और हाइवे जाम किए दिव्यांगो पर पुलिसिया रौब दिखाने लगे। दिव्यांगों ने आरोप लगाया कि दिव्यांगों के साथ थाना प्रभारी द्वारा दुर्व्यवहार अमल में लाया गया है, और उनके द्वारा बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की गई है। इसकी शिकायत दिव्यांग उच्चाधिकारियों से करेंगे। हालांकि जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दिव्यांग जन अधिकारी राजेश नायक को पत्रक सौंप दिव्यांगों ने चक्काजाम हटाया और चेताया की यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो इस बार बड़े रूप में दिव्यांग आंदोलन को बाध्य होंगे।
प्रदर्शनरत दिव्यांगो की माने तो शांतिपूर्ण ढंग से चार दिनों से ट्राई साइकिल और पेंशन बढ़ोत्तरी समेत अन्य मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। जब उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया और मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा तो उनका सब्र जवाब दे गया। दिव्यांग अजय बहादुर ने बताया कि पहले ही धरना प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों ने चेताया था कि यदि उनकी मांगे सुनी नहीं गई तो लामबंद दिव्यांग हाइवे पर चक्काजाम कर अपनी मांगों के समर्थन में बुलंद प्रदर्शन करेंगे। सब्र टूटने के बाद बड़ी संख्या में दिव्यांगों ने हाइवे जाम किया तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अलीनगर थाना प्रभारी समेत पुलिस फोर्स ने दिव्यांगो से दुर्व्यवहार अमल में लाते हुए बर्बरता पूर्ण कार्रवाई अमल में लाकर चक्काजाम हटाया और मौके पर दिव्यांग जन अधिकारी राजेश नायक को बुलाकर मांग पत्र सुपुर्द करवाया। हालांकि पूरे प्रकरण पर दिव्यांगों ने चेताया की यदि उनकी मांगे अनसुनी हुई तो उनके द्वारा फिर चक्काजाम बड़े स्तर पर किया जाएगा। बताया की थाना प्रभारी विनोद मिश्रा के दुर्व्यवहार की शिकायत उच्चाधिकारी से करेंगे और न्याय की मांग की जाएगी।