चंदौली ब्यूरो ::, सतनाम सिंह, जिलाध्यक्ष निफा (नैशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) चंदौली के मार्गदर्शन में, टीम के गठन के पश्चात् पहली बैठक का आयोजन सतनाम सिंह के ऑफिस में ही किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला सचिव- संजू मौर्या, जिला कोऑर्डिनेटर- तरनदीप सिंह, क्रिएटिव हेड- रवनीत सिंह, वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट डिम्पल सिंह, इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी संता सिंह, अध्यापक वारिज कपूर, और अध्यापक रवि प्रसाद ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।बैठक में विशेष रूप से, दिलीप दुबे (यूपी स्टेट प्रेसिडेंट) ने वीडियो कॉल के माध्यम से ऑनलाइन जुड़कर निफा चंदौली के प्रत्येक सदस्य के साथ बातचीत की और महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इस दौरान, 29 सितंबर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियों पर चर्चा की गई, जिसमें शिविर का आयोजन कहां और कैसे किया जाएगा, इस पर गहन विचार-विमर्श हुआ। साथ ही, निफा के उद्देश्यों और कार्यों के बारे में सभी सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी गई।हम इस बैठक को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद करते हैं और आशा करते हैं कि आगामी 29 सितंबर को होने वाले रक्तदान शिविर जो कि निफा चंदौली एवं ड्रीम गुरुकुल कोचिंग दोनों के द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित किया जाएगा में सभी का सहयोग मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *