चंदौली ब्यूरो:: क्षेत्र पंचायत नियमताबाद की बैठक 4 सितंबर सन 24 को विकासखंड कार्यालय क्षेत्र पंचायत सदस्यों के उपस्थिति में संपन्न हुई, बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा प्रस्ताव लिया गया तथा ब्लाक प्रमुख श्रीमती कमला यादव जी ने क्षेत्र पंचायत के माननीय सदस्य तथा सम्मानित प्रधानगढ़ विकासखंड के समस्त अधिकारी गण विकासखंड में विकास के लिए अपना सहयोग प्रदान करें और भाईचारा बना करके शासन के मनसा के अनुरूप कार्य करें ,बैठक में खंड विकास अधिकारी सदस्य शुक्ल ऐडीओ पंचायत स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग और पशु चिकित्सा अधिकारी व समस्त अधिकारी मौजूद रहे ।

क्षेत्र पंचायत सदस्य दानिश बाबा,घनश्याम नंदन,नितेश जायसवाल,सुरेश साहनी, अशोक पाल,निर्मला सोनकर,शकुंतला बिहार,सुभाष यादव,नरसिंह बिंद, श्री राम नाते,अनिल धर्मेंद्र आदि समस्त विदेशी उपस्थित थे ।