रिपोर्ट – सचिन पटेल
डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शहजौर मवई कला के पास आज शुक्रवार को गंगा नदी में एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव को पानी में बहते हुए देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शव को गंगा नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना की खबर फैलते ही इलाके के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। लोग शव के बारे में अनुमान लगाते दिखे, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ सकी है। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि मौत हादसे का नतीजा है या किसी अपराध से जुड़ी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति लापता है या शव के संबंध में कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।पुलिस ने कहा कि शव की पहचान और घटना की सच्चाई सामने आने में थोड़ा समय लग सकता है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की गहराई से जांच कर रही है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।