पीडीडीयू/चंदौली : कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश सचिव के चन्दौली के पीडीडीयू नगर(मुगलसराय) पहुंचने पर हुआ जोर दार स्वागत , यूथ कांग्रेस आउटरीच सेल के नवनियुक्त प्रदेश सचिव मोहम्मद आसिफ के मुगलसराय पहुंचने पर गल्ला मंडी चौराहे पर कांग्रेस जनों ने जोरदार नारों के साथ उनका माल्यार्पण कर जबरदस्त स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस जनों ने कहा कि मोहम्मद आसिफ कई सालों से कांग्रेस में छात्रों व युवाओं को जोड़ने का कार्य कर रहे थे,उनकी निष्ठा व पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह पद सौंपा है। जिससे कांग्रेस जनों में काफ़ी हर्ष का माहौल है। इस दौरान कांग्रेस जनों ने मिठाई खिला कर एक दूसरे का मुँह मीठा कराया और खुशी जाहिर किया, स्वागत के दौरान बृजेश गुप्ता,शाहिद तौसीफ,दयाराम पटेल,डॉक्टर जी के पांडेय,संतोष तिवारी,नवीन पांडेय,नेहाल अख्तर (बाबू) पत्रकार असद इकबाल,अनिल यादव,इसरार कुरैशी,इश्तियाक हुसैन,सोनी कुरैशी,राकेश चौधरी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *