चन्दौली पुलिस द्वारा महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज ग्राऊंड में आगामी गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया।इस पूर्वाभ्यास का निरीक्षण डा. अनिल कुमार,पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा किया गया।गणतंत्र दिवस 2024 की परेड में कुल 06 टोलिया सहित पैंथर दस्ता (मोटरसाइकिल)रेडियो संचार प्रणाली दस्ता,बुलेटप्रूफ दस्ता,यूपी-112,फील्ड यूनिट, बज्र वाहन,फायर सर्विस,एसओजी टीम,डाग स्क्वॉड,एंटी रोमियों दस्ता, महिला कल्याण विभागवार, ग्राम्य विकास विभाग को शामिल किया गया है।परेड का नेतृत्व प्रथम कमांडर के रूप में रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा,द्वितीय कमांडर, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, तृतीय कमांडर उपनिरीक्षक राधाकृष्ण यादव द्वारा परेड की कमान संभाली गई।सभी टोलीयों व दस्तों ने जोश और जुनून के साथ पूर्वाभास में हिस्सा लिया,सभी टोलिया पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए देशभक्ति के जज्बे के साथ मंच से गुजर कर परेड एलाइमेंट पर खडी हुयीं, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई।इसी क्रम में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज ग्राऊंड में समस्या पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई।

By ROHIT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *