पीड़ीडीयू/चंदौली:: साउथ ईस्टर्न रेलवे के खङगपुर मंडल के रेल परिचालन से जुड़े रेल कर्मियों में हमारे दो निर्दोष साथी एस०एस० सुशांत भूषण मोहंती एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशीष कुमार खुंटिया जी को सेवा से निष्कासित किए जाने के विरोध में ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के आह्वान पर डी०डी० यू० मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर द्वारा काला पट्टी लगाकर ड्यूटी करते हुए विरोध जताया गया। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन पूर्व मध्य रेलवे के जोनल महासचिव प्रमोद कुमार एवं डीडीयू मंडल सचिव नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में स्टेशन मास्टरों ने इस आंदोलन को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निकट भविष्य में यदि इस अन्यायपूर्ण आदेश को वापस नहीं लिया गया तो ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन

चरणबद्ध तरीके से इसका विरोध करते हुए आंदोलन को जारी रखेगी। संगठन के पदाधिकारीयों ने बताया कि बालासोर रेल हादसा में वरीय परिचालन प्रबंधक के जांच रिपोर्ट पर असहमति के बावजूद ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं एस० एस० को निष्कासित कर दिया गया है जबकि यह दोनों रेल हादसे में निर्दोष हैं, बताया गया है कि पूर्व मध्य रेल जोन में भी विभिन्न मंडलों में ऐसे ही शिकायत आ रही है जहां परिचालन कर्मियों पर कोई दोष नहीं होने पर भी उनके विरुद्ध मनमाना ढंग से अन्यायपूर्ण एवं अमानवीय आदेश जारी किया जा रहा है। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन पूर्व मध्य रेलवे। इस तरह के आदेश का घोर विरोध करने की बात करते हुए निर्दोष साथियों के साथ खड़ा रहने पर जोर दिया है। आंदोलन के तहत 23 24 जनवरी की रात 24 घंटे तक काला फीता बांधकर ड्यूटी किया जा रहा है।