चंदौली ब्यूरो : लोकमान्य तिलक (ट) मुंबई से टकराई जेसीबी बड़ा हादसा होने से साफ साफ बचा,पुलिस भर्ती परीक्षा देने के बाद छात्र लौट रहे थे अपने घर रास्ते में घट गई घटना टक्कर से इतनी तेज आवाज हुई की ट्रेन में सवार लोग और आसपास के निवासी जनता का कहना था की जैसे मानो आसमानी बिजली धरती पर आ उतरी हो और तो और टक्कर के बाद एकदम धुध सा छा गया और जैसे लग रहा था की ट्रेन की किसी बोगी में आग लग गई हो जिसे देख ट्रेन में बैठे लोगो में काफी अफरा तफरी मच गई किंतु कुछ ही समय बाद धुध छटा तो पता चला कि एक जेसीबी छतिग्रस्त अवस्था में पटरी किनारे पड़ी थी, जिसमे सवार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ पड़ा था स्थानीय जनता द्वारा उसे रेस्क्यू किया गया और इलाज के लिए हालत को देखते हुए वाराणसी के लिए भेज दिया गया है चालक की हालत काफी गंभीर बताया जा रहा है ।

ट्रेन में सवार लोगो में किसी भी तरह को जनहानि की सूचना नही मिली है, सभी का कहना यही था की आज बहुत बड़ी घटना होते होते बची है, सभी के मुंह पर बस ऊपर वाले के सुक्रगुजार की सुभेच्चा देते दिखे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *