नियामताबाद ।अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे गोधना गांव के समीप शुक्रवार की सुबह भूसी लदी ट्रैक्टर ने ट्राली में पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें ट्रैक्टर के खलासी की मौके पर मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।आपको बताते चलें कि बिहार के भभुआ जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र के कटरा निवासी ट्रैक्टर चालक 35 वर्षीय मंटू ट्रैक्टर ट्राली पर भूसी लादकर वाराणसी की ओर जा रहा था। गोधना के समीप वह पहुंचा ही था कि पीछे से जा रहे तेज गति ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर डिवाइडर पर जबकि ट्रॉली नेशनल हाईवे पर पलट गई। जिसमें ट्रैक्टर के खलासी 30 वर्षीय कमलेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक ट्रैक्टर ट्राली में धक्का मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस संबंध में अलीपुर थाना प्रभारी संस्था पांडे ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है शौक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ट्रक चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया है मुकदमा दर्ज का अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।