UP: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी एक युवक के कुरान जलाने के मामले के बाद प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए। राज्य के बुलंदशहर जिले में स्थित शिकारपुर कस्बे में एक मुस्लिम युवक इमरान ने कुरान शरीफ का अपमान करते हुए वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।वीडियो के वायरल होते ही मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। नाराज लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।एडवोकेट मोहम्मद इमरान ने कुरान जलाकर कहा, सनातन धर्म में वापसी करना चाहता हूं। “कुरान जलाने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज कर के वकील इमरान को गिरफ्तार कर लिया है।