वाराणसी: क्रिकेट मैच को लेकर मारपीट के बाद इलाज के दौरान सौरभ यादव की मौत के बाद मंगलवार को पार्टी कार्यालय में सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सौरभ यादव के भाई को अधिवक्ता अनिल यादव की उपस्तिथि में 5 लाख रुपये का आर्थिक सहयोंग दिया है।
बताते चले की 12 सितंबर 2023 को मदनी गांव निवासी सेवा भारती की तैयारी करने वाले युवक सौरभ यादव की हत्या सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया में कर दी गई थी। जिस मामले पुलिस ने सारे आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों ने जमानत के लिये कोर्ट में जमानत अर्ज़ी डाली लेकिन अधिवक्ता अनिल यादव के पैरवी के आगे जमानत ख़ारिज हो गई।