वाराणसी: बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव, वाराणसी में बुधवार को ‘‘अन्तर्विद्यालयीय चित्रकला प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया गया। जिसमें कई विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता को तीन समूह-अ, ब और स में विभक्त किया गया था। समूह-अ में कक्षा-1 एवं 2, समूह-ब में कक्षा-3 से 5 तथा समूह-स में कक्षा-6 से 8 के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
विजेता प्रतिभागियों का नाम व विद्यालय का नाम
समूह- अ
क्र. नाम
विद्यालय का नाम स्थान
- इति निषाद (बनारस पब्लिक स्कूल), प्रथम
- आर्वी यादव (बनारस पब्लिक स्कूल), द्वितीय
- हिमांशु यादव (बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी ), तृतीय
समूह-ब
- कार्तिकेय गौड़ (सनबीम लहरतारा), प्रथम
- निराली राज (सनबीम लहरतारा), द्वितीय
- सिद्धि गुप्ता (बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, प्रहलादघाट), तृतीय
समूह-स
- मानवी श्रीवास्तव (सनबीम लहरतार), प्रथम
- सीखी कुमारी (सनबीम लहरतारा, द्वितीय
- वर्षा मौर्य बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, प्रहलादघाट, तृतीय
⚡️विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक श्मुकुल पाण्डेय ने पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन सोनिया मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती श्वेता पाण्डेय, अनीता पाण्डेय, विनीता पाण्डेय, राजू कुमार, चन्द्रदीप सिंह, ऋतु दूबे, चन्दन कुमार तथा बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थिति रहे|