चन्दौली::यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के जी. एन. एम. प्रथम वर्ष के पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट छात्र एवं छात्रा कॉलेज की फैकल्टी विकास यादव एवं रीता पाल के साथ पराग डेयरी औद्योगिक नगर – रामनगर में इण्डियन नर्सिंग कौसिंल के निर्देशानुसार शैक्षणिक भ्रमण हेतु गये और वहाँ पर इन्जिनियर असिम अली के द्वारा दुग्ध पाश्चुराइजेशन एवं बटर पैकिंग तथा दही बनाने की विधि व दुग्ध से क्रिम को अलग करने की विधि साथ ही दुग्ध पैंकिग की विधि एवं पराग का लड्डू बनाने की विधि व दुग्ध की जाँच की विधि इत्यादि के बारे में विधिवत् जानकारी से अवगत कराया गया।
