Oplus_131072

Varanasi: वाराणसी के चोलापुरक्षेत्र के गुरवट गांव में एक दंपती की सोमवार देर रात हत्या कर दी गई। पत्नी का शव घर में मिला। उसके गले पर फावड़े से प्रहार किया गया था। पति का शव घर से दो किमी दूर सड़क किनारे मिला। उसका गला कसा गया था। पुलिस ने कमरे से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा, जले कपड़े, मोबाइल फोन और कई अन्य सामग्री बरामद की हैं। पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर संदिग्ध मोबाइल नंबरों पर छह लोगों को हिरासत में लिया है। डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि हिरासत में लिये गए लोगों से पूछताछ में कई तरह की कहानियां सामने आ रही हैं।राजापुर बाजार निवासी नीरज सिंह का मकान गुरवट गांव के सीवान में है। उसमें बीते तीन माह से आंबेडकर नगर के सगरा (नेवादा) निवासी 45 वर्षीय संतोष सिंह अपनी 42 वर्षीय पत्नी आरती सिंह के साथ किराये पर रहता था। दो महीने पहले पिता के बीमार होने पर संतोष और उसकी पत्नी पैतृक गांव गए थे। वह पत्नी और ससुर बाबूलाल के साथ सोमवार शाम सात बजे लौटा। पुलिस को बाबूलाल ने बताया कि रात में एक कमरे में बेटी-दामाद जबकि दूसरे कमरे में वह सो रहे थे। देर रात ढाई से तीन बजे के बीच दूसरे कमरे से जलने की गंध आने पर गया तो नजारा देख सन्न रह गया। बेटी के गले और मुंह से खून निकल रहा था। कमरे में आग लगाई गई थी। दामाद नहीं था। उसने बाहर निकलकर शोर मचाया। थोड़ी देर में आसपास के लोग और चोलापुर पुलिस पहुंची। दामाद की खोजबीन शुरू हुई तो करीब दो किमी दूर पिच रोड पर उसकी लाश मिली।मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी सरवणन टी., एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी पहुंचे। संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन ने घटना के खुलासे के लिए चार टीम गठित की हैं। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने भी शाम को घटनास्थल का मुआयना किया। बताया कि घटना में लूटपाट या मौके पर कोई कारण स्पष्ट नहीं नजर आया। केस दर्ज कर घटना का खुलासा करने का आदेश दिया गया है। इस क्रम में एक टीम आंबेडकर नगर भी दंपति के पैतृक गांव पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *