रिपोर्ट: प्रताप चौबे (भारत टाइम्स टुडे न्यूज)
वाराणसी ब्यूरो :: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर द फिटनेस हब सी.एस.टावर, पी.एन.कॉलेज के पास रामनगर वाराणसी में आसपास के लोगों के द्वारा जिम के अंदर ही योग दिवस मनाया गया,जिसमें जिम के संचालक उमेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे जिम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां के प्रसिक्षुओ द्वारा योग विधि पूर्वक योगाभ्यास करके मनाया गया ,उन्होंने बताया की योग के माध्यम से तमाम बीमारियों से भी निजात पाया जाu सकता है और उन्होंने सभी देशवासियों से आग्रह करते हुए कहा की आप सभी अपने दैनिक दिनचर्या में 15 मिनट जरूर योग के लिए समय निकालें जिस से की एक स्वस्थ काया के ओज के साथ जीवन निर्वहन किया जा सके । वही जिम के संचालक वीरेंद्र शर्मा ने योग के संदर्भ में समुचित जानकारी देते हुए , जीम करने वाले सभी प्रशिक्षुओ को संबोधित करते हुए कहा कि योग ही एक ऐसा माध्यम है जिससे कि शारीरिक मानसिक एवं आंतरिक रूप से समुचित रूप से जोड़ कर स्वस्थ जीवन का संचार किया जा सकता है अच्छी शारीरिक बनावट में योग अहम भूमिका निभाता है,योग के माध्यम से शारीरिक थकावट दूर करते हुए सुंदर बनावट में मदत करता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिम में योग ट्रेनर की भूमिका रोहित यादव एवम् शालिनी जायसवाल ने निभाई ।

इस अवसर पर अनूप पटेल,आस्था,अन्या, हंसज, विशाल, श्वेता, सोनी, पियाली,प्रियंका,शोभा, आयुषी, विकास, शिखर,शौर्य, संदीप, आशुतोष, विशाल पटेल, वैभव,सचिन, सुनंदन, गौरव, आजाद, सुनील, शिवम, भूमिका, खुशबू, राहुल, गणेश, आसिफ, आकाश, प्रिंस इत्यादि उपस्थित रहे ।