रिपोर्ट जमील अख्तर

वाराणसी::एसओजी व वाराणसी कैण्ट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में ए०टी०एम० कार्ड बदलकर ए०टी०एम० मशीन से धोखाधडी से पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 05 शातिर ठग थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कब्जे से विभिन्न बैंकों के कुल 66 अदद अलग अलग बैंक एटीएम डेविट कार्ड व अलग अलग घटना से प्राप्त कुल रूपये में से खर्च के बाद बचे शेष 11000 रूपये व घटना में प्रयुक्त 05 अदद मोबाईल फोन और 01 अदद चारपहिया वाहन सियाज कार बरामद।
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं चोरी
लूट की घटनाओं के सफल अनावरण तथा बाछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर अभियुक्तगण 1. जोगिन्दर सिंह पुत्र महीपाल सिंह निवासी ग्राम शाहपुर कला थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर 2. सलमान खान पुत्र पप्पू सोलंकी ग्राम शाहपुर कला थाना खुजी जनपद बुलन्दशहर 3. विजय कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम शाहपुर कला थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर 4. हर्ष चौहान पुत्र भूपेन्द्र चौहान निवासी ग्राम शाहपुर कला थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर 5 दुष्यन्त चौधरी पुत्र मलखान सिह निवासी ग्राम आसफपुरनार थाना जंगशन खुर्जा जनपद बुलन्दशहर को आज दिनाक 19.01.2024 को समय करीब 11.05 बजे सनबीम वरुणा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल कुल 66 अदद अलग अलग बैंक एटीएम डेविट कार्ड व अलग अलग घटना से प्राप्त कुल रूपये में से खर्च के बाद बचे शेष 11000 रूपये व घटना में प्रयुक्त 05 अदद मोबाईल फोन और 01 अदद चारपहिया वाहन सियाज कार बरामद बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा मु.अ.स. 23/2024 धारा 411/413/414 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

By ROHIT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *