वाराणसी :: गंगा के जलस्तर में वृद्धि का क्रम जारी है। शुक्रवार की सुबह भी दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गंगा में पानी बढ़ रहा था। वाराणसी में गंगा का जलस्तर 66.7 मीटर रिकॉर्ड किया गया। जलस्तर में वृद्धि के चलते घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है। वहीं केंद्रीय जल आयोग के साथ ही एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम लगातार निगरानी कर रही है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर पिछले कई दिनों से बढ़ रहा है। बीच में एक दिन जलस्तर स्थिर हुआ था, लेकिन दोबारा जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गई। जलस्तर बढ़ने की वजह से घाटों का आपसी संपर्क टूट चुका है। वहीं गंगा आरती का स्थल भी बदलना पड़ा। दशाश्वमेध और अस्सी घाट पर आरती अब ऊंचाई पर कराई जा रही है।
वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। ऐसे में जलस्तर अब चेतावनी बिंदु से लगभग 4 मीटर नीचे है। जलस्तर में वृद्धि को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही तटवर्ती इलाके के लोगों को आगाह किया जा रहा है।