
पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र का भाटखेड़ी पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
नागल. मंगलवार देर शाम करीब 9 बजे गांव भाटखेड़ी स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल सेंटर पर पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री स्व: श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के पुत्र व लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल फाउंडेशन के चैयरमैन सुनील शास्त्री का जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत से अभिभूत पूर्व मंत्री व सांसद सुनील शास्त्री ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि जय जवान जय किसान के नारे को धरातल पर उतारने के लिए वह लगातार प्रयासरत है उन्होने कहा कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ दिया जाना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने सभी से लाल बहादुर शास्त्री के पद चिन्हों पर चलने की बात कही।
इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल सेन्टर प्रबंधक सोमपाल सिंह सैनी ने संस्थान की गतिविधियो से उन्हें अवगत कराया। विशाल सैनी समिति के जिलाध्यक्ष मानसिंह सैनी, सोनवीर सिंह सैनी, दीपक सैनी, आदेश त्यागी, मा० मुलकीराज सैनी, नसीम अंसारी एडवोकेट, पत्रकार सुभाष सिंघल, ओमपाल सैनी, सोनू सहगल व रितू सैनी समेत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।