
क्रिकेट::विश्व कप में चयन नहीं होने से यह खिलाड़ी ले सकता है सन्यास,खेलेगा विदेशी टीम केलिएअभी भारत ने आठवीं बार एशिया कप जीत कर जश्न मना रही है परंतु एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में इस खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ कर किया गया। कुलदीप यादव को हिस्सा भारतीय टीम का बनाया गया, जहां पर कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया था।पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने 5 विकेट भी अपने नाम किया। उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से कुलदीप को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाज़ा गया था,अब ऐसा लग रहा है कि कुलदीप यादव की जगह युज़वेंद्र चहल को टीम इंडिया में मौका मिलना लगभग मुश्किल है ऐसे में चहल अब संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह अश्विन या सैमसन नहीं बल्कि युज़वेंद्र चहल ही हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ किया गया। पिछले कुछ सालो में उन्होंने वनडे फॉर्मेट में टीम भारत की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया था।इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका नहीं दिया गया।फिलहाल चहल इंग्लैंड में आयोजित हो रही काउंटी चैंपियनशिप में भाग ले रहे है, जहां पर वह दमदार प्रदर्शन भी कर रहे है और उन्होंने केंट के लिए खेलते हुए पांच विकेट भी झटका।चहल ने टीम इंडिया की ओर से 80 मैच खेलते हुए 5.27 की शानदार इकॉनमी रेट के साथ 121 विकेट अपने नाम किया है तो वहीं टी-20 में चहल 80 मैच खेलते हुए 8.19 की इकॉनमी रेट के साथ 96 विकेट भारत की झोली में डाला है।