बिहार :: लखनऊ के आर्मी इंटेलीजेंस ब्यूरो की सूचना पर गुरुवार को पाटलिपुत्र स्टेशन के पास से दो हजार रुपये के नोट बदलने वाले गिरोह का खुलासा हुआ। आर्मी इंटेलीजेंस ब्यूरो और रूपसपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरोह के 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो हजार के 487 नोट, कुल 9 लाख 74 हजार रुपये, 11 मोबाइल फोन और चार वाहन बरामद किए गए। बरामदगी की खबर मिलते ही बैंक अधिकारी समेत अन्य संबंधित विभागों के अफसर भी रूपसपुर थाना पहुंचे। दरअसल, पाटलिपुत्र स्टेशन के पास पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 208 में बड़े स्तर पर रुपये बदलने की सूचना पर छापा मारा गया। पुलिस ने बक्सर के सिमरी निवासी धीरेन्द्र पाठक, गौरीचक के तारनपुर निवासी विपिन कुमार, डुमरांव के करतार सिंह, पाटलिपुत्र कॉलोनी के बांके बिहारी, सुपौल के सलाउद्दीन, एकमा के मुकुंदपुर निवासी उमेश कुमार पांडेय, हाजीपुर के गौतम चौक निवासी प्रवीण समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया। सभी दो हजार के नोट को आधा दाम पर लेने का काम करते थे। गिरोह के तार बिहार, ओडिशा, कोलकाता, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से जुड़े हैं।नौ करोड़ की डील की खबर मिली थी सूत्रों की मानें तो नोट को गिरोह के सदस्य आरबीआई में कमीशन पर जमा करने का काम करते थे। गिरोह की ओर से नौ करोड़ रुपये की डील करने की जानकारी आर्मी इंटेलीजेंस ब्यूरो लखनऊ को मिली थी। इसके बाद ब्यूरो के सदस्य गिरोह तक पहुंचने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया। बताया जाता है कि दो तीन कार्टन में दो हजार के नौ करोड़ रुपये रखे रहने का फुटेज भी मिला था। सूत्रों की मानें तो बांका में रुपये होने की गुप्त सूचना थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। जिस फ्लैट में छापेमारी हुई वह चंदन के नाम शख्स की है। हालांकि गिरफ्त में आए प्रवीण ने इसे किराये पर ले रखा था।कहां से आते थे दो हजार के नोट, छानबीन जारीदो हजार रुपये के नोटों की खेप कहां से आती थी और गिरोह के सदस्य कैसे उसे बदलते थे, इस पहलू पर पुलिस छानबीन कर रही है। रुपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि गिरोह के तार कोलकाता, ओडिशा, हरियाणा समेत अन्य राज्यों तक फैले हैं।सिर्फ आरबीआई में ही बदल सकते हैं दो हजार के नोट दो हजार रुपये का नोट बाजार में प्रचलन में नहीं है, लेकिन यह नोट अब भी अवैध नहीं है। इस नोट को पटना सहित देश के सभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के क्षेत्रीय कार्यालयों में बदला जा सकता है। इसके लिए आरबीआई की तरफ से जारी फॉर्म में सूचनाएं देनी होती है और निर्धारित दस्तावेज संलग्न करना होगा। पटना स्थित आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के दक्षिणी गेट के पास दो हजार रुपये के नोट बदलने के लिए प्रतिदिन सुबह में कतारें लगती हैं। कोई भी व्यक्ति यहां मौजूद काउंटर से अपने दो हजार रुपये के नोट बदल सकता है।