बिहार/चौसा: उपचेयरमैन प्रतिनिधि विकास राज ने श्री राधाचरण साह(सेठजी) बिहार विधानपरिषद सदस्य से मिलकर चौसा नगरपंचायत क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों को लेकर ज्ञापम सौपते हुए उनसे मुलाकात कर नगर के जनमानस के हित में अवगत कराया और आग्रह किया कि इन सभी मुद्दों पर पहल करते हुए जल्द से जल्द अगर ये सभी समस्याओं का समाधान हो जाये तो समस्त जनमानस सदैव आभारी रहेगा विकास राज ने बताया निम्न मुद्दे रखा जो नगरपंचायत क्षेत्र महत्वपूर्ण कार्य जनहित में कराए जाने जरूरी है जो इसप्रकार से रखा-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *