चंदौली ब्यूरो :: जखेती कोषाध्यक्ष कमलेश विश्वकर्मा ने किया श्रद्धांजलि सभा में मुगलसराय व्यापार मंडल के संस्थापक संरक्षक कवले शवर नाथ चौरसिया की चौथी पुण्यतिथि चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित 2 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर व विचार गोष्ठी कर मनाया गया व्यापार मंडल के संस्थापक कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी बाबा जी को व लोकतंत्र सेनानी हरबंस सिंह को माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र देकर दोनों लोगों को सम्मानित किया गया संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि मैं उस समय व्यापार मंडल का गठन किया लोगों ने मुझे अध्यक्ष बनाया व अपने पिता के कारोबार में लगा था व्यापारियों का हर विभाग व्यापक शोषण करता था नगर पालिका परिषद भी व्यापारियों से तीन प्रकार का टैक्स की वसूली करता था व्यवसाय कर चुंगी माल जब गोदाम या दुकान पर गाड़ी से उतरता था तो तहबाजारी टैक्स वसूल करता था इसका हमने विरोध किया नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विक्रमादित्य पांडे जी का घिराव किया वह मांग किया कि व्यापारियों से एक टैक्स लिया जाए तीनों टैक्स समाप्त हो गया आज फिर दोबारा से नया-नया टैक्स पालिका परिषद लगाकर फिर तीन प्रकार का कर दिया है चुनाव में अध्यक्ष सोनू किन्नर ने नगर वासियों से वादा किए थे कि मैं माफ कर दूंगा जो अभी तक माफ नहीं की बल्कि और टैक्सों में वृद्धि कर दी हैं उन्हें अपने वादों का ख्याल नहीं है इसकी कड़ी निंदा करते हुए मांग किया गया कि तत्काल अपना वादा पूरा करें नहीं तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा लोकतंत्र सेनानी हरबंस सिंह ने कहा कि बाबूजी धार्मिक विचारधारा पूजा पाठ में विश्वास रखते थे धर्म के नाम पर दोनों हाथों से दान देते थे कर्मठ व्यवसाय हसमुख दयाल व्यक्ति थे चौरसिया महासभा के प्रदेश संरक्षक पारस चौरसिया ने कहा कि बाबूजी हमेशा समाज के प्रति चिंतनशील गंभीर रहते थे अपने समय में गांव मैं पान की खेती किए थे नगर में आकर पान का व्यवसाय से बार-बार आरंभ किया एक सफल व्यवसाय में अपना नाम कमाए सादा जीवन व उच्च विचार था सारांश अंजलि सभा में श्रद्धांजलि सभा में हरबंस सिंह पारस चौरसिया बबलू चौरसिया विजय जायसवाल कमलेश विश्वकर्मा जय प्रकाश गुप्ता दिलीप जायसवाल धर्मेंद्र कुशवाहा मदन यादव राजेश सिंह इंदर सिंह कुशवाहा सुरेश कुमार नागेंद्र कुमार कल्लू भैया अमरनाथ भारती कुंदन रावत लालू चौरसिया चंद्र जीत चौरसिया आदित्य चौरसिया दक्ष चौरसिया मोनू चौरसिया भारत अग्रवाल रतन केसरी आदि लोग थे भूल सुधार ऊपर प्रकाश नॉर्थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *