रिपोर्ट:अशोक कुमार जायसवाल
पहले दिन चित्रकारों ने बनाया प्रभु राम के जीवन के विभिन्न पहलुओं का चित्रदूसरे दिन लगेगी प्रदर्शनी होगा दीपोत्सव
चंदौली/ पीडीडीयू नगर। रंग मंच एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित संस्था संस्कार भारती जनपद इकाई चंदौली द्वारा श्रेष्ठतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में श्री अयोध्या धाम के पुनर्प्रतिष्ठित होने के उपलक्ष्य में दीनदयाल नगर के सब्जी मंडी के पास दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय रामोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत बारह मीटर के लंबे कपड़े पर राम मंदिर सहित प्रभु राम के जीवन के विभिन्न पहलुओं के चित्र उकेरे गए। उस दौरान उत्सुकतावस उसे देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई। चित्रों और कलाकृति को बनाने में मुख्य भूमिका संस्था के चित्रकला प्रभारी रवि प्रसाद की रही। साथी ही प्रदीप, राकेश श्रीवास्तव एवं आन्वी श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा।

इस बनाए गए चित्रांकन की प्रदर्शनी कल दुर्गा मंदिर के साथ ही जी टी रोड स्थित शनि मंदिर पर लगेगी साथ ही दीपोत्सव भी होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष सतीश जिंदल ने कहा कि सैकड़ो वर्षों के बाद रामलला का प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या नगरी में किया जा रहा है। प्रभु श्री राम हिंदुओं के आराध्य देवता हैं। यह उत्सव दीपावली जैसा है इसलिए घरों में हम दीप जलाएंगे और खुशियां मनाएंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय अग्रवाल, सुधीर पाण्डेय, शरद चंद्र मिश्र, संजय राय, अशोक सोनकर,अनीता कुशवाहा, रवि प्रसाद, प्रदीप, राकेश श्रीवास्तव, अन्वी श्रीवास्तव, सुधीर भास्कर राव पांडे, डॉ. सुरेश अकेला, निशा शर्मा, डॉक्टर मुकेश सिंह, राजेश जायसवाल, मनोज जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।