रिपोर्ट: अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली :: सफाई अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवार में कर्मचारियों द्वारा प्रांगण सहित अस्पताल परिसर का साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश देने का काम किया।शासन के निर्देश पर सफाई अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवार के प्रांगण में शुक्रवार को दर्जनों कर्मचारियों द्वारा हाथ में झाड़ू व फावड़ा लेकर अस्पताल परिसर के साथ-साथ वार्ड ,चैंबर,स्टोर रूम, ऑपरेशन थिएटर सहित तमाम कक्षाओं का साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश देने का काम किया। इस दौरान अधीक्षक डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के उद्देश्य से शासन स्तर पर अस्पतालों में भी एक अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई करने का काम किया जा रहा है। यही नहीं सफाई के प्रति यहां आने वाले मरीज को भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इस दौरान डॉ पीबी सिंह,डॉ पंकज, मोहन गुप्ता, डॉअमृता, नौशाद,मनोरमा, रूबी ,सुनीता ,उपासना ,साधना, प्रियंका,अंजलि, युसूफ सहित तमाम कर्मचारी शामिल रहे।