डीडीयू नगर– अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से पहले एक हफ्ते तक देश के सभी मंदिरों पर साफ-सफाई का अभियान छेड़ा है। इसी क्रम में पीडीडीयू नगर के यूरोपीयन कॉलोनी स्थित जय सम्मा माई मंदिर में भाजपा जिला मंत्री किरण शर्मा ने पीएम मोदी के आह्वान पर सफाई अभियान की शुरुआत की।

किरण शर्मा सहित कई भक्तो ने मंदिर में झाड़ू-पौछा लगाया। साथ में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, साधु संतों और किरण मंदिर के कर्मचारियों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
किरण शर्मा जिला मंत्री ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों में साफ-सफाई व स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की है। इसी क्रम में आज मंदिर में और उसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया है। यह भी बताया कि दरअसल, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की योजना भाजपा, संघ, विश्व हिंदू परिषद व इसके अनुषांगिक संगठनों ने बहुत ही व्यापक बनाई है। वह चाहते हैं कि इस दौरान हर भारतीय 22 जनवरी के कार्यक्रम से सीधा जुड़े, इसलिए पूरे देश के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का टीवी के जरिए सीधा प्रसारण किया जाएगा। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। पीएम मोदी चाहते हैं कि 22 जनवरी को जब लोग मंदिरों में जुटें तो उन्हें गंदगी से परेशानी न झेलनी पड़े।