चन्दौली। पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर उप जिलाधिकारी अधिकारी विराग पाण्डेय के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज स्टूडेंट्स पब्लिक स्कूल डीडीयू नगर द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया।रैली को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नीरज चतुर्वेदी नायब तहसीलदार पीडीडीयू नगर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जो मैनाताली, गल्ला मंडी, जीटी रोड, सब्जी मंडी, न्यू महाल, लाट नम्बर 2 होते हुए स्कूल पर आ कर समाप्त हुआ। पूरे रैली में बच्चों द्वारा शत प्रतिशत शत मतदान करने के लिए बुलंद आवाज में नारा लगाते हुए लोगों को 1 जून को शत प्रतिशत मतदान के लिए समाज और अन्य सभी लोगों से अपील किया गया।

इस दौरान “पहले मतदान,फिर जलपान” के स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया गया।इस अवसर पर चंद्रभूषण मिश्रा “कौशिक”,संजय श्रीवस्तव,राजीव श्रीवास्तव, संजय शर्मा,द्वारा सामूहिक तौर पर मतदान करने के लिए लोगों से अपील की गई,साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा मतदाता शपथ भी कराया गया।उक्त अवसर पर शिल्पा मिश्रा,नीरा शर्मा,प्रियंका श्रीवास्तव,अख्तर कमाल, सुजीत यादव,पंकज सिंह, हूमा परवीन,आशीष कुमार, सादिक,एस निशा,एडुलीडर ग्रुप से सचिन कुमार सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन राजीव श्रीवास्तव ने किया।