अलीनगर/चंदौली :: स्थानीय हजरत चांद शाह रहमतुल्लाह अलैहे का दो दिवसीय सालाना उर्स गुरुवार देर रात्रि तक चादर, गागर व सांस्कृतिक कार्यक्रम कौव्वाली मुकाबले के साथ सकुशल सम्पन्न हो गया। उर्स के मौके पर जुलूस निकालकर इलाके में भ्रमण करने के बाद बाबा के मजार पर चादरपोशी की गयी। इसके पूर्व लोग दुआख्वानी के लिए जुटे। जायरीनो ने दुआख्वानी की और देश दुनिया की भलाई के लिए कामना की। इस दौरान पूरे परिसर में मेले जैसा माहौल था। विदित हो कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हजरत चंद शाह रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना उर्स की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी। बाबा का मजार फूल मालाओं व विद्युत झालरों से सजा हुआ था। गुरुवार को नमाज फर्ज से पहले बाबा के आस्ताने पर गुस्ल किया गया। इसके बाद कुरानखानी , महफिले मिलाद शरीफ हुई। इसके उपरांत चादर व गागर का जुलूस निकालकर गाजे बाजे के साथ पूरे इलाके में भ्रमण किया गया। बाबा के मजार पर पहुंचकर चादरपोशी की गई। लंगर के रूप में लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। वहीं देर रात तक कव्वाली का कार्यक्रम चला रहा। यूपी के अमरोहा से आये कव्वाल व बिहार के गया से आई कव्वाला शाहरुख साबरी के बीच चले मुकाबले का भरपूर आनंद लोगो उठाया। वहीं बच्चे उर्स के मेले में लगे झूले सहित अन्य संसाधनों पर खूब मस्ती किये। मेले में आये छोटे बड़े,बुजुर्ग,महिला व बच्चियों ने चाट,गोलगप्पे का भी लुफ्त उठाया। बच्चों ने मेले में बिक रहे प्लास्टिक के खिलौने भी खूब खरीदे। इस मौके पर कमेटी के सदर शेख कयामुद्दीन,वसीम अहमद,सरवर अली,हाजी औरंगज़ेब,जुमेद अली,जुनैद जानी,गुड्डू,दाऊद,भुल्लन,मोहम्मद दाऊद,मो मुजीर,मुकेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *