रिपोर्टर -अशोक कुमार जायसवाल
मुगलसराय/चन्दौली :: बलुआ थाना क्षेत्र के पक्खोपुर गांव निवासी रामसेवक प्रजापति पुत्र बद्री नारायण प्रजापति व रामभजन पांडेय पुत्र मनिराज पांडेय पर छक्क इन्फा लैंड डेवलपर्स लिमिटेड के नाम से लोगों के पैसों को दोगुना करने का उसी गांव के लोगों ने करोड़ों रुपए हड़पने का लगाया आरोप। पीड़ित ग्राम वासियों ने दिनांक 21-08- 2024 बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में प्रेस वार्ता कर मीडिया कर्मियों से अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दिया। पूरा मामला जनपद चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र का है जहां ग्राम वासियों के पैसे को एफडी के नाम पर उसी गांव केलोगों से दोगुना करने की लालच देकर सैकड़ो लोगों से लगभग करोड़ों रुपए हड़पने का लगा आरोप।पैसा जहां छः वर्ष में दोगुना होना था छः वर्ष तो दूर बारह वर्ष बीत जाने के बाद भी मूल धन से भी लोगों को हाथ धोना पड़ रहा है, लोग दर-दर की ठोकरें खाने पर हुए मजबूर। पीड़ित ग्राम वासियों ने बलुआ थाने पर पहुंच कर लगाई थीगुहार सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित लोगों पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के दरबार में लगाई गुहार जहां उन्होंने जांच कर एक सप्ताह में पैसा वापस दिलाने का भरोसा दिया, पैसा वापस नहीं मिलने पर ठगी करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने का भी दिया आश्वासन। इस दौरान रिता देवी, कुशुम देवी, लवकुश यादव, अन्य लोग मौजूद रहे l